बांका, जुलाई 11 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता गुरु पूजन उत्सव आरएसएस ने गुरुवार को रजौन में श्रद्धा एवं समर्पण भाव के साथ धूमधाम से मनाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह प्रमुख उत्सवों (वर्ष प्रतिपदा, विजयादशमी, मकर संक्रांति, हिंदू साम्राज्य दिवस, गुरु पूर्णिमा और रक्षा बंधन) में से एक गुरु पूर्णिमा उत्सव को भी प्रतिवर्ष स्वयंसेवक श्रद्धा व समर्पण भाव से मनाते हैं। गुरु पूजन के अवसर पर संघ के स्वयंसेवक परम पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर उसकी पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ उसके समीप अपनी सामर्थ्य व इच्छानुसार गुरु दक्षिणा के रूप में समर्पण राशि भेंट करते है। रजौन मंडल के राजवनेश्वरनाथ तरुण व्यवसाई शाखा के स्वयंसेवकों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित विवाह भवन के प्रांगण में गुरु पूजन उत्सव समारोह पूर्वक मनाया। इस दौरान उपस्थित स्वयंसे...