बांका, फरवरी 3 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। एनएच 133 ई के निर्माण में गलत ऐलाईमेंट का विरोध करते हुए रजौन बाजार के लोगों ने बेरीकेटिंग के बाहर से ही अपने हाथों में बैनर व तख्तियां लेकर अपनी पीड़ा सीएम को सुनाई। बाजार वासियों ने नारा बुलंद कर लोगों को बेघर होने से बचाने की मांग की। बाजार वासियों ने एक मांग पत्र दिखाकर सीएम तक पहुंचाने के लिए शोर करने लगे, तब सीएम ने भी मांग पत्र मंगवाया। बाजार वासियों के हाथों में जो तख्तियां थी उसमें रजौन बाजार के चार सौ लोगों को बेघर होने से बचाओ, रजौन बाजार में फ्लाई ओवर निर्माण करो आदि नारे अंकित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...