मुंगेर, दिसम्बर 19 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज प्रखंड के रजौन बांध के पास बना यात्री शेड इन दिनों जहां अवैध कब्जे का शिकार हो गया है। वही रजौन बांध के सड़क किनारे दुकान खोलकर अतिक्रमण कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा यात्री शेड में धान रखकर ताला बंद कर दिया जाता है। जिससे यात्री इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण शिव मंडल, सुरेश मंडल और किशन पोद्दार ने बताया कि यात्री शेड सार्वजनिक सुविधा के लिए बनाया गया है, लेकिन वर्षों से उसपर कब्जा कर निजी गोदाम की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि आम जनता के अधिकारों का हनन भी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यात्री शेड को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस संबंध में अंचल अधिकारी ...