बांका, जून 9 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन प्रखंड के दो महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कार्य जल्द ही अब शुरू होगा। इसमें नवादा-खरौनी पंचायत के ग़ौतार नवादा-खरौनी सड़क मार्ग से खादमपुर गांव तक जाने वाली सड़क के अलावे प्रखंड के उपरामा गांव से नहर होते हुए अजीतनगर पहाड़ तक जाने वाली सड़क मार्ग शामिल है। इन दोनों सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। आजादी के 78 वर्षों बाद तक इन महत्वपूर्ण दोनों सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इलाके के लोगों को यातायात की नई सौगात मिलेगी। धोरैया के विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि बिहार विधान सभा के शून्यकाल में कई बार इस सड़क के निर्माण का मामला उठाया गया था। क्षेत्रीय राजद विधायक भूदेव चौधरी के प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क य...