बांका, जून 23 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र के टेकानी स्टेशन के समीप किसी ट्रेन की चपेट आने से रविवार को करीब 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना के बाद रजौन पुलिस ने शव को उक्त अज्ञात युवक की सिर कटी लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। इधर घटना स्थल पर जितनी मुंह उतनी चर्चाएं भी हो रही थी। एक चर्चा के अनुसार युवक ने आत्महत्या की होगी ! इधर एक अन्य चर्चा के अनुसार कही किसी ने उक्त युवक की अन्यत्र कहीं हत्या कर भी शव को वहां बदमाशों ने आत्महत्या का रूप देने का प्रयास भी किया होगा। बहरहाल प्रथम दृष्टया हत्महत्या ही प्रतीत हो रहा है। युवक जींस का शर्ट और जींस का पेंट पहना हुआ था। उसके दाहिने हाथ में मठिया भी है। इधर रजौन पुलिस शव की पहचान करने क...