बांका, जुलाई 5 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता : रजौन थाना की पुलिस इन दिनों थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में लगातार अपराधियो व वारंटियों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को रजौन पुलिस ने दो एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि कैथा ग्राम निवासी वारंटी श्रवण दास एवं महेंद्र दास 2007 से फरार चल रहा था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है। इस अभियान में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अलावे अवर निरीक्षक मनीष कुमार एवं ऋषि राज सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...