बांका, अक्टूबर 10 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता आदर्श आचार संहिता लगने के बाद रजौन पुलिस लगातार वारंटियों सहित अन्य दागियों व नामजद अपराधियों की खोज में छापामारी तेज कर दी है। गुरुवार को रजौन पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के अनुसार गिरफ्तार वारंटियों में गोपाल मंडल पिता स्वर्गीय गनौरी मंडल, राजकुमार मंडल पिता स्वर्गीय गनौरी मंडल, दोनों साकिन वाभन कोरामा, एवं नीतीश कुमार पिता निरंजन मंडल, साकिन महेशपुर के नाम शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार एवं वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...