बांका, जुलाई 18 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार से करीब 15 दिनों पूर्व चोरी हुई बुलेट बाइक को रजौन पुलिस ने पुनसिया नहर से लावारिस अवस्था में गुरुवार को बरामद कर लिया। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि 26 जून 2025 को पुनसिया बाजार निवासी राजेश कुमार केसरी उर्फ राजू केसरी की बाइक चोरी हो गई थी। रजौन थाना में इस मामले की प्राथमिकी बाइक मालिक के द्वारा दर्ज कराई गई थी। रजौन पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चोरी की बुलेट बाइक को बरामद कर लिया है। बुलेट बाइक बिना नम्बर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...