बांका, अप्रैल 23 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता भीषण गर्मी के बावजूद यह आध्यात्मिक कार्यक्रमों का दौर लगातार जारी है। मंगलवार से रजौन प्रखंड के चैनपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया है। कथा के पूर्व गाजे-बाजे व आकर्षक झांकियों के बीच 651 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा चैनपुर गांव स्थित शिव मंदिर तिवारी बाबा स्थान से प्रारंभ होकर धोरैया प्रखंड के पारो हाट स्थित भूमफोड़ नाथ महादेवा स्थान पहुंची, जहाँ कलश में जल भरने के बाद यह शोभायात्रा वापस कथास्थल पहुंची। इस कलश शोभायात्रा के दौरान कथावाचिका वृंदावन धाम की कृपापात्री श्रेयांशी पांडेय भी मौजूद थी। इस यात्रा में मुख्य आचार्य अनंत पांडेय व उनकी धर्मपत्नी पुनिता देवी के अलावे सैंकड़ों की संख्या में भगवा व केसरिया परिधानों में सजी धजी महिलाए...