बांका, अप्रैल 25 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन प्रखंड के चकमुनिया स्थित एक मुर्गी फार्म मे गुरुवार को अचानक आग लग जाने से पूरा मुर्गी फार्म जलकर कर नष्ट हो गया। कहा जा रहा है कि मुर्गी फॉर्म में जब आग लगी तो उस वक्त मुर्गी फार्म संचालक मो सद्दाम वहां मौजूद नहीं थे। इधर आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण वहां जुट गए और आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया लेकिन तेज चिलचिलाती धूप और पछुआ हवा की वजह से आग पर काबू पाना ग्रामीणों के बस की नहीं रही। इधर मुर्गी फार्म के चूजे व मुर्गियां जल कर मर गई। तीन बकरियों के भी जलकर मारने की खबर है। इधर ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन वाहन भी थोड़ी देर बाद पहुंची लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। मुर्गी फार्म संचालक मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि आग पहले मो कुर्वान के एक झोपड़ी में लगी थी और उस आ...