बांका, अगस्त 7 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर हरियाणा के गुड़गांव नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई सिमरन की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही परिजनों के मार्मिक चित्कार से पूरा गांव दहल गया। सिमरन रजौन रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव के स्व मदन कुमार मंडल की पुत्री थी। करीब 8 वर्षों पूर्व पिता की मौत के बाद अपनी मां बंदना देवी की सुनी कलाई देखकर सिमरन तड़प जाती थी। आर्थिक तंगी के बावजूद मां बंदना देवी सिमरन को पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कराई थी। सिमरन अब अपने पैरों पर खड़ी होकर घर की आर्थिक हालत सुधारना चाहती थी। घरवालों ने बताया कि सिमरन हरियाणा के गुड़गांव नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। 05 अगस्त को करीब 1:30 बजे दिन को सिमरन ने गुड़गांव के गुरुग्राम से किसी जरूरी कागजात के लिए फोन भी किया था, इसके बाद वाट्...