बांका, अगस्त 17 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की देर रात शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में महादेवपुर नहर के समीप राकेश कुमार राव(43 वर्ष) नामक एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक रजौन थाना क्षेत्र के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत चैनपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय अखिलेश्वर राव का पुत्र बताया जा रहा है। इधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राकेश कुमार राव किसी कार्य को लेकर अपने घर से रजौन आ रहा था। इस दौरान महादेवपुर नहर के समीप किसी अज्ञात वाहन से उसकी बाइक टकरा गई। मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने शनिवार की सुबह रजौन थाना में दिए अपने लिखित आवेदन में भी कहा है कि है शुक्रवार (15 अगस्त) की रात्रि करीब 9 बजे उनके पिता अपने घर से बाइक पर सवार होकर किसी काम से रजौन बाजार जा रहे ...