बांका, अक्टूबर 4 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड के ओड़हारा, सकहारा, मझगाय-डरपा, अमहारा-हरचण्डी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास का लोकार्पण रिमोट से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया, जबकि राजावर पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन मुखिया बबीता देवी ने किया। बोर्ड में मुख्यमंत्री के नाम के बदले मुखिया का नाम उद्घाटनकर्ता के रूप में दर्ज है। कुछ लोग इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी बता रहे है। इधर इस अवसर पर इन जगहों पर पंचायत के मुखिया ने ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत सरकार भवन स्थल पर बुलाकर एक समारोह भी आयोजित की थी। इस समारोह में लोगों के बीच काफी उत्साह दिखा। ओड़हारा के कटिया में मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, सकहारा में मुखिया अमृता देवी, मझगाय-डरपा में मुखिया मृत्युंजय सिंह जबकि...