बांका, मार्च 8 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मझगांय-डरपा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार ने शुक्रवार को वार्ड नंबर 14 स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चकोलिया के नवनिर्मित विद्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने मुखिया का स्वागत किया। विद्यालय के शिक्षकों ने मुखिया को बुके व अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुखिया ने भी विद्यालय के बच्चों के बीच कॉपी-कलम आदि का वितरण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नितिश कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, प्राथमिक विद्यालय रूपसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार, मध्य विद्यालय रूपसा के प्रधानाध्यापक शिवनारायण दास, पैक्स अध्यक्ष सूरज कुमार, वार्ड सदस्य गौतम दास, पंच सदस्य नारायण दास, शिक्षा सेवक अनिरुद्ध प्रसाद रजक, गरीब दास, श्याम दा...