बांका, अक्टूबर 29 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के सिंहनान पंचायत के भगवानपुर गांव से रजौन पुलिस ने एक मास्केट व एक कट्टा सहित 20 कारतूस के साथ शंभू पासवान नामक एक कथित अपराधी को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव के करीब 12 दिनों पूर्व यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। रजौन थाना में भगवानपुर गांव का ही फायरिंग से जुड़ी दो मामले दर्ज किए गए है। एक मामला भगवानपुर के ग्रामीण मिथुन शर्मा ने दर्ज कराई है, जबकि हथियार बरामदगी से जुड़ा एक मामला एसआई मुकेश कुमार ने दर्ज कराई है। दोनों मामलों के तार एक घटना से जुड़ी बताई जा रही है। इधर रजौन थाना परिसर में बांका के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रजौन पुलिस को रविवार को करीब 12 बजे दिन को ग्रामीणों से सूचना मिली कि भगवानपुर तालाब के समीप कुछ लोग...