बांका, फरवरी 15 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के मधाय गांव के गौतम कुमार उर्फ बिट्टू कुमार(26) की हुई संदेहास्पद मौत के मामले की शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गौतम उर्फ बिट्टू की मौत करेंट लगने की वजह से होने की बात भी सामने आ रही है, घटना के बाद पहले यह बात ही सामने आई थी, लेकिन प्राथमिकी में मृतक के मामा मुकेश साह ने एक सुनियोजित तरीके से हत्या कर देने का आरोप इसी गांव के रिंकू देवी व उसके पति कैलाश शर्मा सहित अन्य दो-तीन अज्ञात लोगों पर लगाया है। जिसने कहा गया है कि गौतम किसी कार्य को लेकर 12 फरवरी को घर से बाहर निकला था।करीब दो बजे दिन को किसी ने बताया कि गौतम उर्फ बिट्टू कैलाश शर्मा के घर के करीब अचेतावस्था में पड़ा है। इसके बाद घर वाले वहां पहुंचे, और उसे सीधे मायागंज अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उस...