बांका, अगस्त 4 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप रविवार की सुबह करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार 2 महिला कांवरिया की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बाइक चालक का प्राथमिक उपचार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कराए जाने के बाद उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मृतका की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला के मोतिया मांझी टोला निवासी सोनू मांझी की पत्नी आरती देवी(22) एवं पियूष मांझी की पत्नी राधा देवी(24) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर गोड्डा(झारखंड) जिला के मघैया ग्राम निवासी रतन कुमार मंडल, पिता मनोज मंडल अपने साले की पत्नी आरती देवी(22),पति सोनू मांझी...