बांका, जुलाई 23 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर मधाय पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह साइकिल सवार करीब 15 वर्षीय एक छात्रा को अनियंत्रित बालू लदी ट्रैक्टर के लापरवाह चालक ने बुरी तरह रौंद दिया, इस घटना में छात्रा की मौत हो गई। मृतका रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी गांव के विकाश कुमार उर्फ बबलू मंडल की पुत्री बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्गा कुमारी नामक नवमी वर्ग की छात्रा अपनी साइकिल से टेकनी गांव से बगल के मधाय गांव पढ़ने आ रही थी, इस दौरान अत्यंत तेज रफ्तार से आ रही बालू लदे एक ट्रैक्टर के लापरवाह चालक ने उसे सामने से रौंद दिया। इधर इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग निकला। इधर आनन-फानन में पुलिस सहित परिजनों की मदद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, ज...