बांका, दिसम्बर 2 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात बेला हॉल्ट के पास से 40 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी में शामिल व्यक्ति पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रात्रि गस्त पर निकली रजौन पुलिस अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में जब बेला हॉल्ट के समीप पहुँची तो एक सुनसान स्थान पर गतिविधि संदिग्ध दिखा, इसके बाद पुलिस टीम तत्काल वहां पहुँचकर जांच की तो प्लास्टिक के बोरे में भरी भारी मात्रा में देसी महुआ शराब बरामद हुआ। बरामदगी के बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर थाने में सुरक्षित रखा है। इस संबंध में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फरार व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन...