बांका, दिसम्बर 3 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। करीब एक माह पूर्व पुनसिया बाजार से चोरी गई पिकअप वाहन को रजौन पुलिस ने झारखंड राज्य के देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आनंद कुमार] पिता मोहन साह नामक उक्त व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है, जिसने चोरी की पिकअप वाहन खरीदा था। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुनसिया के सुधांशु शेखर झा नामक व्यक्ति के पिकअप वाहन को अज्ञात चोरों ने करीब एक माह पूर्व उनके घर के आगे से ही चोरी कर ली थी। चोरी के इस मामले की प्राथमिकी रजौन थाना में 30 अक्टूबर 2025 को दर्ज कराई गई थी। इधर रजौन पुलिस लगातार चोरी के वाहन सहित चोरों तक पहुंचने के लिए हाथ-पैर मार रही थी। पुलिस को चोरी गई पिकअप वाहन देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोड़मारा, सिरसा के पास खड़ी रहने की सूचन...