बांका, अगस्त 1 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन प्रखंड के नवादा बाजार को प्रखंड बनाने की मांग करीब तीन दशकों से हो रही है, लेकिन नवादा बाजार के लोगों को करीब तीस वर्षों बाद भी आज ही इसका इंतजार है। इस बीच नवादा को प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक जाने-माने शिक्षाविद रामनारायण चौधरी का निधन पिछले 30 अक्टूबर 2023 को ही हो गया। अब नई पीढ़ियों सहित इनके समय काल के लोगों को हर चुनावी वर्ष में कम से कम इसकी उम्मीद तो जरूर जग जाती है। रजौन प्रखंड मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर दूर नवादा बाजार आजादी के बाद से ही अपनी अलग पहचान रखती है। धोरैया और रजौन प्रखंड मुख्यालय के बीच रहने से इस बाजार का विकास भले ही नहीं हो सका, लेकिन रजौन और धोरैया प्रखंड के कई पंचायत के हजारों आबादी का यह शुरू से मुख्य बाजार रहा है। सुदूर देहात में बस यह प्रमुख बाजार क...