बांका, नवम्बर 29 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया-इंग्लिशमोड मार्ग स्थित बसुहारा गांव के समीप शुक्रवार की शाम दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक पर सवार कुल 04 लोग जख्मी हो गए। घायलों मे रजौन थाना क्षेत्र के उपरामा निवासी दीपक शर्मा के पुत्र गुलशन कुमार, सियाराम तांती के पुत्र राजा कुमार के अलावे भागलपुर निवासी विष्णुदेव यादव एवं उनकी पत्नी निर्मला देवी के नाम शामिल है। इस घटना में गुलशन कुमार का जहां पैर टूट गया है, वहीं निर्मला देवी के सिर में गहरी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि उपरामा निवासी गुलशन कुमार गांव के राजा के साथ एक बाइक से पुनसिया ननिहाल जा रहा था, जबकि पुनसिया की ओर से आ रहे बाइक सवार दंपत्ति भागलपुर निवासी विष्णुदेव यादव, निर्मला देवी आमने-सामने बाइक से जबरदस्त टकरा गई। इधर ...