बांका, दिसम्बर 12 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया-गोपालपुर गांव से नया स्वराज ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले जमकर पिटाई की, इसके बाद रजौन पुलिस के हवाले कर दिया है। रजौन पुलिस ने लहोरिया गांव के निलेश यादव व गोरे यादव उर्फ गोरेलाल यादव नामक चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया है। जानकारी के अनुसार लहोरिया गांव से सटे गोपालपुर गांव के गौरी प्रसाद यादव अभी हाल में ही जमीन बेचकर ट्रैक्टर खरीदा था। गुरुवार की देर रात ट्रैक्टर के समीप ही अपने घर पर सोए थे। इस दौरान ट्रैक्टर स्टार्ट करने की आवाज पर वह जग गए, और हल्ला शुरू किया, लेकिन लहोरिया गांव के दोनों चोर ट्रैक्टर स्टार्ट कर तेजी भागने लगे। इसके बाद ट्रैक्टर मालिक के घर वाले और अन्य ग्रामीण उसका पीछा करने ल...