बांका, मई 22 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन पुलिस ने आनंदपुर से राजेश कुमार(18 वर्षीय) नामक एक युवक को देशी मास्केट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वह किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि एसआई संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मंगलवार की रात रात्रि गस्त पर निकले थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि आनंदपुर काली मंदिर के समीप एक युवक अपने कंधे पर देशी मास्केट लेकर खड़ा है, और किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की जुगत में है। इसके बाद रात्रि गस्त के लिए निकले एसआई श्री सिंह पुलिस बल के साथ आनंदपुर गांव पहुंचे। इधर पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा। इसके बाद घेर कर उस युवक की पकड़ा गया। राजेश रजौन थाना क्षेत्र के आनंदपुर गांव के सुरेन्द्र मंडल का पुत्र है। रजौन पुलिस ने उक्त य...