बांका, सितम्बर 21 -- रजौन : दुर्गापुर गांव का ग्रामीण सड़क को दबंग ने बनाया गोहाल, ग्रामीण परेशान। रजौन(बांका)। निज संवाददाता : रजौन प्रखंड के नवादा-खरौनी पंचायत के दुर्गापुर गांव के एक दबंग ने ग्रामीण सड़क को अपनी जागीर समझकर गोहाल बना दिया है। अच्छी-भली सड़क पर गोबर आदि रखने से सड़क की स्थिति बदतर होने लगी है। ऐसी स्थिती में सड़क मार्ग भी संकीर्ण हो जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। गांव के इस दबंग ने नियमों को ताख पर रखकर मनमानी की हद पार कर दी है। कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मार्ग तक गोबर सहित अन्य अवशिष्ट रखने के लिए घेर लिए जाने से सड़क मार्ग संकीर्ण हो गई हैं। सड़क मार्ग भी बरसात के दिनों में सड़क मार्ग भी खासकर उस जगह जर्जर हो रहा है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़...