बांका, सितम्बर 27 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर गुरुवार को दिन-दहाड़े जय नारायण कुमार(19 वर्ष) नामक एक चाय दुकानदार को गोली मारने वाला नामजद अभियुक्त काजू यादव को रजौन पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही उसकी तलाश में पुलिस की छापामारी जारी थी। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में एसआई रवि कुमार, एसआई संजय प्रसाद ने पुलिस बल की मदद से उसे सैदपुर नहर से शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि काजू अभी करीब 7 माह पूर्व ही जेल से बाहर आया था। गुरुवार को वह रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर चाय दुकानदार जय नारायण कुमार(19 वर्ष) के हाथ में गोली मार दी थी। जख्मी का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है, की किसी और की तलाश में वह...