बांका, जुलाई 16 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता शिक्षा, स्वास्थ्य सहित यातायात के क्षेत्र में विकास की नई कहानी लिखने की दावा करने वाली बिहार की वर्तमान सरकार के लिए अभी भी कई सरकारी स्कूल की जर्जर भवन सरकार को दागदार कर रही है। यूं तो प्रखंड के एक से ज्यादा प्राथमिक सहित मध्य विद्यालय उदाहरण के तौर ऐसे मिल जाएंगे, लेकिन रजौन प्रखंड के सकहारा पंचायत के गोसाइचक प्राथमिक स्कूल भवन की कहानी अभी चर्चा में है। इस स्कूल के सभी कमरे जर्जर अवस्था में है। इन जर्जर भवनों में बैठकर देश के भावी भविष्य जान जोखिम में डालकर भगवान भरोसे अपनी भविष्य संवारने में लगे है। भगवान ना करे अगर कोई हादसा हो जाय तो क्या होगा, यह सोचकर ही रूह कांप जाते है, लेकिन विभाग सहित सरकार की पहल इस दिशा में नहीं दिख रही है। स्कूल के कुछ कमरों की छत की परते उखड़ गई है। कई सालों स...