बांका, मई 7 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के सांझा गांव में हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से तारा देवी(50) नामक महिला की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के बक्सरा गांव की रहने वाली थी, जो अपने दामाद सांझा गांव निवासी स्वर्गीय गोरे लाल यादव के श्राद्धकर्म में भाग लेने आई थी। मंगलवार गंगा स्नान कर वापस सांझा गांव आई, और छत पर कपड़ा सुखाने गईं थी। इस दौरान छत के ऊपर से गुजरे 440 वोल्ट हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई। विद्युत के संपर्क में आते ही वह छत से नीचे गिर गई। इसके बाद कोहराम मच गया। आनन-फानन में घर के सदस्यों द्वारा रजौन अस्पताल लाया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घरवालों ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार छत के ऊपर से गुजरे ह...