बांका, सितम्बर 16 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर अंग्रेजों के जमाने के धौनी(रजौन) स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होने से धौनी स्टेशन संघर्ष समिति सहित ग्रामीणों की मेहनत रंग लाने लगी है। रविवार को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस के स्वागत के बाद सोमवार को गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पहले दिन 4 बजकर 24 मिनट पर होते ही स्थानीय लोगों ने फिर जोरदार स्वागत किया, गर्मजोशी के साथ मिठाइयाँ बांटी गईं, फूल मालाएं पहनाई गईं और ट्रेन पर फूल बरसाए गए। इन ट्रेनो के ठहराव होने रजौन प्रखंड सहित अमरपुर, धुरैया के लोगों का दशकों पुराना रेल का सपना लगातार साकार हो रही है, अब लोगों को कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का इंतजार है, हालांकि इन ट्रेनों के ठहराव होने के बाद अब कवि गुरु के ठहराव के सपने भी जल्द साका...