बांका, दिसम्बर 7 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव की ऋतु कुमारी नामक दो वर्षीय मासूम बच्ची की मौत घर के बगल स्थित तालाब में डूबने से हो गई। मृतक बच्ची सुमन कुमार यादव की पुत्री थी। बताया जा रहा है कि ऋतु अपने घर के ही समीप अन्य बहनों के साथ खेल रही थी। इस दौरान वह तालाब में जा गिरी, तब अन्य बच्चियों की नजर नहीं पड़ी। थोड़ी देर बाद मासूम ऋतु को अन्य बहनें और बच्चियां खोजने लगी, लेकिन जब वह नहीं मिली तब सब की बेचैनी बढ़ गई। करीब एक घंटे बाद उक्त मासूम बच्ची का शव तालाब में ही जब उपला कर ऊपर आया, तब सब की नजर पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में पिता सुमन सहित अन्य घर वाले उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर इस घटना के बाद माता-पिता सहित अन्य परिजनो...