बांका, नवम्बर 19 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता रजौन प्रखंड के नवादा बाजार थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव के बलराम सिंह(40वर्ष) नामक एक सीमेंट व्यवसायी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना सोमवार की देर रात की है। सीमेंट दुकान के भीतर उल्टी के साथ ही शौच भी बिखरे पाए गए है। इतना ही नहीं दुकान में भुजिया के पैकेट भी पाए गए है। पुलिस ने उक्त व्यवसायी का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। इधर मृतक के परिजनों ने मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सुनियोजित तरीके से हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीमेंट दुकान के आगे ही कोतवाली सड़क मार्ग को पूरी तरह अवरुद्ध कर घटना की जांच कर दोषी को सजा दिलाने की मांग करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बौंसी के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा को भी घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा। इसके पूर्व नवादा बाजार थानाध्यक्ष...