बांका, नवम्बर 8 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-हंसडीहा सड़क मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के तेरहमाइल के समीप शुक्रवार की शाम एक ऑटो पलट गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार करीब एक महिला सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए। घटना घटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को तुरंत भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रजौन बस स्टैंड से सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर भागलपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान तरहमाइल के समीप एक बच्चे को बचाने के चक्कर में ऑटो के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, और ऑटो अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में ...