बांका, नवम्बर 10 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। नवादा बाजार थाना क्षेत्र के बाबरचक गांव में रविवार को एक ही परिवार की तीन बच्चियों की स्थिति अचानक बिगड़ गई। पता चला कि तीनों बच्चियां गांव के ही किसी दुकान से कुरकुरे खाई थी। घर में तीनों की स्थिति बिगड़ने लगी, तब परिवार वालों की बेचैनी बढ़ गई। आनन-फानन में तीनों बच्चियां को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यह प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। यहां दो की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बाबरचक गांव के कन्हाई पासवान की करीब 4 वर्षीय पुत्री विद्या कुमारी व रामस्वरूप पासवान की पुत्री अक्षरा कुमारी(2वर्ष) के अलावे लाखों कुमारी(3वर्ष) पिता मनोज कुमार अचानक अपने घर में बेसुध होकर अनाप-शनाप बोलने लगी, और नींद में बड़बड़ाने लगी। कुछ देर बाद...