बांका, अगस्त 31 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। शराब मुक्त बिहार में रजौन पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब तस्करी के कारोबार में शामिल दो तस्करों को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। शनिवार को रजौन बाजार के पास रजौन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान गाड़ी के नीचे बने गुप्त तहखाना से रॉयल स्टैग ब्रांड की कुल 274.800 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस की आंखों के धूल झोंक कर कारोबार करने वालों के नए हथकंडे को पुलिस ने बेनकाब कर उनके मनसूबे पर लगातार पानी भी फेर रही है, लेकिन कारोबारी का मनोबल थम नहीं रहा है। अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारियों में विकास कुमार पिता अर्जुन सिंह, सोनू कुमार पिता बबलू सिंह दोनों निवासी ग्राम बरौनी फ्लैग, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय के नाम शामिल हैं। ...