बेगुसराय, अगस्त 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गतRs.14.99 लाख की लागत राशि से सोमवार को राजकीयकृत श्री सीताराम राय प्लस 2 विद्यालय रजौड़ा में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य का उद्घाटन बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने किया। विधायक ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है। विद्यालयों का सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता है। बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराना जिम्मेदारी है। इन वर्ग कक्षों के निर्माण से विद्यालय में बढ़ती छात्र संख्या को पढ़ाई के लिए पर्याप्त जगह और बेहतर वातावरण मिलेगा। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। दूसरी ओर योजना एवं विकास विभाग (मद-सांसद निधि योजना) अन्तर्गत जिनेदपुर पंचायत के सिकन्दपुर पोखर में घाटी सीढ़ी निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया गया। Rs.10 लाख की लागत राशि निर्मित यह य...