नई दिल्ली, अगस्त 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। रजोकरी गांव स्थित नाले की जमीन पर एक बार फिर अतिक्रमण किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर रजोकरी यूथ वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से प्रशासन को शिकायत भेजी गई है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम सभा एवं नाले की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य कुछ फॉर्म हाउस द्वारा किया जा रहा है। नाले पर अतिक्रमण होने से यहां जलभराव होगा और लोगों की जान पर खतरा बनेगा। बता दें कि रजोकरी और समालखा गांव में बने इस नाले पर पहले भी अतिक्रमण किया गया था। एक बड़े हिस्से को डीडीए ने बीते दिनों कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया था। लेकिन अब कुछ फॉर्म हाउस द्वारा नाले की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है। फॉर्म हाउस मालिकों द्वारा नाले की जमीन पर मलबा डालकर उसे अपने फॉर्म हाउस में मिलाया जा रहा है...