भागलपुर, जून 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल में इलाज को आये मरीजों को रजिस्ट्रेशन से लेकर इको जांच कराने में पसीने छूट गये। सदर अस्पताल में महिलाओं के लिए बने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात कर्मचारी की ड्यूटी होमगार्ड भर्ती के अभ्यर्थियों के मेडिकल जांच में लगा दी गई थी। जिससे यहां पर आई महिला मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन से साढ़े तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। करीब दो दर्जन मरीज तो बिन जांच कराए ही वापस लौटने को मजबूर हुए। वहीं सदर अस्पताल का इको जांच सेंटर भी बंद रहा। जिससे यहां पर जांच कराने आए मरीजों को वापस लौटना पड़ा। सराय निवासी ललिता देवी ने बताया कि वे साढ़े तीन घंटे से इंतजार कर रही हैं, लेकिन इलाज की बात तो दूर है, रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो सका है। वहीं गौराचौकी निवासी पुतुल देवी ने कहा कि सुबह नौ बजे से ही लाइन म...