हाजीपुर, अगस्त 20 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहाड़पुर पूर्वी में नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन एवं 11 वीं कक्षा के नामांकन शुल्क अधिक लेने पर विद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर स्थानीय सरपंच एवं कई जनप्रतिनिधि विद्यालय पहुंचे। जनप्रतिनिधि के सामने विद्यालय की शिक्षिका अरुण उर्वी ने बच्चों से रजिस्ट्रेशन एवं नामांकन शुल्क अधिक लेने की बात स्वीकार की। इस दौरान विद्यालय में कई शिक्षकों के बीच इस बात को लेकर कहा सुनी हुई। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में शिक्षिका कह रही है, कि हम बच्चों से अधिक शुल्क लिए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन फीस 350 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा 400 ...