लखनऊ, अगस्त 8 -- पहली बार सीधे निर्माता कम्पनियों को दी गई नोटिस परिवहन आयुक्त ने की सख्ती, बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों की डिलीवरी पर नाराजगी जताई लखनऊ, विशेष संवाददाता रजिस्ट्रेशन कराए बिना गाड़ियों की डिलीवरी करने वाली वाहन विनिर्माता कम्पनियों पर परिवहन विभाग ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पहली बार होंडा, टोयोटा, टीवीएस समेत 32 बड़ी कम्पनियों को नोटिस भेजकर चेतावनी दी गई है। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने इस कार्रवाई में रजिस्ट्रेशन में देरी पर भी नाराजगी जताई है। चेतावनी दी है कि अगर कोई डीलर रजिस्ट्रेशन करने में देरी करता है तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। परिवहन आयुक्त ने छह अगस्त को इन वाहन कम्पनियों को भेजे पत्र में लिखा है कि उनके डीलर नेटवर्क की लापरवाही की वजह से उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इसके साथ ही यह मोटर...