पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूजी सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के रजिस्ट्रेशन में अवैध उगाही पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इधर यूजी सकेंड सेमेस्टर सत्र 2024-28 के छात्र छात्राओं का पंजीयन की अंतिम तिथि शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है और कॉलेज में कक्षाएं भी शुरू हो गई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी डिग्री कॉलेजों में सीबीसीएस यूजी सत्र 2024-28 बीए, बीएससी एवं बीकॉम सेकेंड सेमेस्टर का पंजीयन करवाने की तिथि शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा निःशुल्क पंजीयन किया जा रहा है लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के कई डिग्री महाविद्यालयों में पंजीयन के नाम ...