चतरा, दिसम्बर 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। 10 2 उच्च विद्यालय सलगी में शुक्रवार को छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन में अधिक राशि लेने की शिकायत पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। इस स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल राम रजक के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर अधिक राशि ली जा रही थी। जिसपर छात्रों ने अपने अपने अभिभावकों को बताया। इस मामले में शुक्रवार को अभिभावक स्कूल पहुंच गये और प्रधानाध्यापक से पहले पुछताछ की। बाद में छात्रों के अभिभावकों ने जमकर हंगाम किया, और इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों को देने की बात कही। मालुम हो कि उक्त स्कूल में इन दिनों नवम एवं दशम वर्ग का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसमें अष्टम वर्ग के छात्रों से 250 रुपये नवम वर्ग में 670 रुपए लेने एवं दशम वर्ग में 770 रुपए वसूलने का आरोप अभिभावकों ने लगाया। अभिभावकों ने कहा की राशि लेने के...