मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के जूलॉजी विभाग में पैट 2021 के शोधार्थी परेशान हैं। शोधार्थियों का कहना है कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। शोधार्थियों ने बताया कि विभाग में सुपरवाइजर की कमी है। विभाग में पहले से ही सुपरवाइजर की सीट फुल है और अब पैट 2022 में शोध छात्रों को सुपरवाइजर कैसे मिलेंगे इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। छात्रों का कहना है कि पैट 2021 का कोर्स वर्क पूरा हो गया है, लेकिन अबतक पंजीकरण नहीं हुआ है। छात्रों ने बताया कि राजभवन की अधिसूचना के मुताबिक पीएचडी की सीटों की संख्या सामान्यतः नहीं बढ़ाई जा सकती, लेकिन अत्यंत विशेष परिस्थितियों में परिवर्तन किया जा सकता है। छात्रों का कहना है कि विवि अतिरिक्त योग्य मार्गदर्शकों की नियुक्ति करे या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि पंजीकरण और शोध कार्य यूजीसी मान...