लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- न्यू केयर हॉस्पिटल बग़ैर रजिस्ट्रेशन के संचालित होने के कारण सील कर दिया गया। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अशोक बिहारी ने अपनी टीम के साथ सिनेमा रोड पर न्यू केयर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के संचालक सोनू मौर्य से अस्पताल रजिस्ट्रेशन के कागज मांगे। अस्पताल संचालक कोई वैध कागज ना दिखा पाए। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। डॉक्टर अशोक बिहारी ने बताया कि अस्पताल संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन के कोई प्रपत्र प्रस्तुत नही किए गए और ना ही अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...