मथुरा, जून 5 -- इंडियन मेडिकल एसोसिसएशन के सदस्यों ने बुधवार को नवागत सीएमओ डाक्टर संजीव यादव से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की। चर्चा के दौरान प्राइवेट चिकित्सकों के रजिस्ट्रेशन एवं रिन्युअल में एवं फायर एनओसी को लेकर आ रही समस्या पर बातचीत की। सीएमओ ने आईएमए को एवं निजी चिकित्सकों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया। निजी चिकित्सकों ने शिष्टाचार मुलाकात में बुके देकर सीएमओ का स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष डा. ब्रिजेन्द्र तिवारी, सचिव डा. गौरव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष डा. मनोज गुप्ता, वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनिल चौहान, डा. एसबी अग्रवाल, डा. पंकज शर्मा आदि चिकित्सकों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा.आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...