दरभंगा, जून 16 -- कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से शुरू हुई। इससे पहले सुबह 8.30 बजे से ही छात्र-छात्राएं डीएमसी ऑडिटोरियम पहुंचना शुरू कर दिए थे। देखते ही देखते छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों की भीड़ हो गई। रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए स्थल पर सर्वप्रथम उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। रजिस्ट्रेशन के दौरान उनका उत्साह और उमंग बना रहा। उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि यह सम्मान उनके लिए विशेष है। समारोह में उन विद्यार्थी को चुना गया था, जिन्हें 10वीं और 12वीं में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुए थे। इनमें बिहार बोर्ड में मैट्रिक और इंटर में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं में भी 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले छात्र शामिल हुए। 4 घंटे से अधिक चले समारोह में हर छात्र और छात्रा को म...