हाथरस, अक्टूबर 30 -- हसायन/हाथरस। उच्चधिकारियों के निर्देशन में बिना रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण के बंद कराए गए हॉस्पिटल को गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन और पंजीकरण की कार्रवाई पूरी होने के बाद पुनय खुलवा दिया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी अपनी पूरी तरह के साथ वहां मौजूद रहे और उन्होंने गहनता के साथ हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया। उच्चधिकारियों तक पहुंची शिकायत के बाद 13 अक्टूबर कस्बा हसायन के पुरदिलनगर रोड स्थित अवैध तरीके से संचालित बांके बिहारी हॉस्पिटल एवं जच्चा-बच्चा केंद्र को एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. एमआई आलम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने बंद करा दिया था। आरोप था कि बिना रजिस्ट्रेशन और बिना पंजीकरण के ही लंबे समय से हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा था। इस संबंध में उच्चधिकारियों तक लगातार शिकायत पहुंच रही थी। स्वास्थ्य विभा...