सराईकेला, जुलाई 23 -- सरायकेला।चांसलर पोर्टल पर 23 जुलाई तक आवेदन करने वाले छात्र छात्राएं 2 अगस्त तक अपना नामांकन एवं पंजीयन कर सकेंगे। कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ संजय यादव ने अधिसूचना जारी कर सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को पंजीयन संबंधी सभी दस्तावेजों को 2 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद 11 अगस्त तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि जिन छात्रों ने चांसलर पोर्टल पर आवेदन नहीं किया था और जो अपना विषय बदलना चाहते थे उनके लिए 23 जुलाई तक आवेदन के लिए चांसलर पोर्टल खोला गया था। यह जानकारी केयू के प्रवक्ता डॉक्टर अशोक कुमार झा ने दिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...