धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता मरीजों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन में राहत दिलाने के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्कैन एंड शेयर प्रोजेक्ट चालू किया गया। यह प्रोजेक्ट धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए मुसीबत बन गया है। काउंटरों की कतार स्कैन एंड शेयर के लिए कर्मचारियों के सामने लग रही है। इसमें मरीजों को काफी समय जा रहा है और परेशानी भी झेलनी पड़ रही है। बता दें कि पहले ओपीडी में रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटरों पर लंबी कतारें लगती थीं। इसे खत्म करने के लिए डिजिटल व्यवस्था शुरू की गई। इसमें मरीज को अस्पताल में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है। इसके बाद मोबाइल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर टोकन नंबर जेनरेट होता है। रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर टोकन नंबर बताते ही उन्हें पर्ची मिल जाती है और मरीज संबंधित डॉक्टर के पास परा...