भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल के मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने स्टील की बैरिकेडिंग लगायी जा रही है। इससे अब लंबी लाइन होने की दशा में कोई बाहर से लाइन के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा। वहीं दूसरी तरफ लाइन नहीं टूटेगी। गौरतलब हो कि पर्ची कटाने के लिए मरीजों की लंबी लाइन लगती थी तो आए दिन पहले पर्ची कटाने को लेकर मरीजों व तीमारदारों में कहासुनी होती है। इसी को देखते हुए स्टील की बैरिकेडिंग लगाने का निर्णय अस्पताल प्रशासन ने लिया है। यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं। इनमें से एक-एक काउंटर क्रमश: महिला, पुरुष और बुजुर्ग व दिव्यांगों के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...