बुलंदशहर, सितम्बर 25 -- बुलंदशहर, डिबाई। स्वास्थ्य विभाग में एक डॉक्टर के नाम से कई अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन होने के लगातार मामले सामने आते रहते हैं। अब डिबाई में एक डॉक्टर के नाम से रजिस्ट्रेशन तो करा लिया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर कभी मौजूद नहीं मिले। इसको लेकर आईजीआरएस से लेकर एडी हेल्थ से शिकायत की गई। मामले में विभाग की ओर से नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। अब डीएम के निर्देश पर अस्पताल को सील कर दिया गया है। स्वास्थ्य अफसरों के मुताबिक डिबाई में पीएस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन डॉ. प्रेम सिंह के नाम से किया गया, लेकिन यहां डॉक्टर बैठ नहीं रहे थे। इसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। इसके वावजूद डॉक्टर नहीं बैठे। फिर शिकायतकर्ता ने मेरठ एडी हेल्...